गया के अतरी में पुलिस टीम पर हमला,दो घायल

गया के अतरी में पुलिस टीम पर हमला,दो घायल

गया, 23 जुलाई (हि.स.)। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर उग्र भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। अतरी थाना क्षेत्र के जीरी गांव में बुधवार की रात दशरथ यादव तथा उमेश मिस्त्री के घर चोरी हुई थी। अपराधी दोनों घरों से लगभग एक लाख रुपये के जेवरात चुरा कर फरार हो गए। इसके बाद गुरुवार की सुबह सबइंस्पेक्टर शुक्राउल्लाह खां तथा ए एस आई जलेश्वर यादव के साथ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय ग्रामीण चोर होने के संदेह पर जुरावन गुलगुलिया तथा मिथुन गुलगुलिया को अपने कब्जे में लेकर बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसा करने से मना किया। ग्रामीणों ने विरोध में पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उग्र भीड़ के हमले में ए एस आई जलेश्वर यादव के सिर पर चोट आई। सबइंस्पेक्टर को भी चोट आई है। उग्र भीड़ के बीच पुलिस टीम के फंसे होने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जुरावन गुलगुलिया तथा मिथुन गुलगुलिया को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मी और संदेह के आधार पर चोर घोषित दोनों घायल युवकों को अतरी स्वास्थ केंद्र पर इलाज कराया । हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.