खेत में काम करते समय ट्रैक्टर पलटा, चालक की हूई मौत
क्राइम
खेत में काम करते समय ट्रैक्टर पलटा, चालक की हूई मौत
सतना, 23 जुलाई (हि.स.)। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम बहेलिया भाट में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम श्याम पटेल पिता जयराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी अजय गढ़ जिला पन्ना, मृतक रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम बहेलिया भाट स्थित अपने मामा सौरभ सिंह के डेरी में रहकर कार्य करता था । बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह 9 बजे के लगभग डेरी के समीप स्थित अपने खेत मे ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था तभी ट्रेक्टर पलट गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा रामपुर बाघेलान पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्याम पटेल /राजूू-hindusthansamachar.in