क्षत-विक्षत शव बरामद

क्षत-विक्षत शव बरामद

गुवाहाटी (असम), 03 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी के मालीगांव में एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि क्षत-विक्षत एक व्यक्ति का शव देखे जाने के बाद घटना की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज में दिया है। मृतक की पहचान विकी सूत्रधर के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक इलाके में ड्रग्स और देसी शराब का कारोबार चलाता था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.