कार से नौ लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
कार से नौ लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

कार से नौ लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मथुरा, 23 जुलाई (हि.स.)। छाता कोतवाली पुलिस ने कार से नौ लाख रूपए की कीमत का 90 किलो गांजा जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने गुरुवार दोपहर को पकड़े गए तस्करों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन, छाता कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी मय हमराह उप निरीक्षक सुधीर सिंह, हैड कास्टेबिल राकेश चंद, महीपाल सिंह, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, पंकज कुमार के साथ केडी मेडीकल चौकी के पास बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग चेकिंग कर रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से आती कार से पुलिस ने 90 किलो ग्राम गांजा बरामद करते हुए मौ. जाफर शेख पुत्र इसराइल निवासी रेहरीखोल सम्भलपुर उडीसा व शादाब पुत्र शमसाद निवासी बरनावा थाना बिनौली बागपत पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.