कारोबारी से उगाही करने आया बदमाश गिरफ्तार

कारोबारी से उगाही करने आया बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तम नगर इलाके में कारोबारी से उगाही के लिए आये एक तड़ीपार घोषित बदमाश को द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने पिस्टल, रिवाल्वर और चार कारतूस बरामद किये हैं। जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान हस्तसाल रोड निवासी सलमान(24) के रूप में हुई है। उसपर पहले से छह मामले दर्ज हैं और पिछले साल जुलाई माह से उसे दिल्ली से तड़ीपार कर दिया गया था। स्पेशल स्टाफ कर्मियों को सलमान के इलाके में आकर कारोबारी से उगाही मांगने की जानकारी मिली। पुलिस ने उत्तम नगर में घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बदमाश पर उगाही, डकैती, लूटपाट, गंभीर चोट पहुंचाने समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर वारदातों को अंजाम देने के बारे में उससे पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.