कारोबारी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। विकासपुरी इलाके में बदमाशों ने एक कारोबारी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। कारोबारी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर बदमाश उससे पैसे और प्रॉपर्टी के कागजात मांगने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की और चुुन्नी से उसके हाथ पैर बांध दिया। किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से भागकर कारोबारी ने शोर मचाया। बदमाश कारोबारी के घर से उसके पहने जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। शंकर गार्डन निवासी परविंदर खन्ना (50) का ओम विहार में टेंट का कारोबार है। पत्नी से विवाद होने की वजह से वह बेटे के साथ अलग रहती है जबकि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। शनिवार दोपहर में कारोबारी अपनी नौकरानी सीता के साथ घर में मौजूद थे। पौने चार बजे किसी ने कॉल बेल बजाया। दरवाजा खोलने पर एक महिला और दो तीन युवक जबरदस्ती घर में घुस गए। युवकों ने कारोबारी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। बदमाश कारोबारी के सोने की चेन तोड़ लिया और अलमारी की चाबी, पैसे और प्रॉपर्टी के कागजात मांगने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की और चुन्नी से उसका और नौकरानी का हाथ पैर बांध दिया। बदमाशों ने कमरे की तलाशी ली और जो भी मिला उसे एक युवक पोटली में बांधकर लेकर चला गया। कारोबारी ने किसी तरह से पैर में बंधे चुन्नी को खोला और भागने की कोशिश की। दो युवक उसे पकड़ऩे लगे। लेकिन कारोबारी भागकर बालकनी में पहुंचकर शोर मचाने लगा। शोर सुनकर सभी बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कारोबारी ने बताया कि बदमाश घर से उसकी सोने की चेन, प्रॉपर्टी के कागजात, पासपोर्ट और चेकबुक ले गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in