कच्ची शराब बनाते चार गिरफ्तार
बहराइच, 23 जुलाई (हि.स.)। धरमपुर गांव के पास से बहने वाला सुतिया नाले के किनारे धधक रही अवैध शराब की भट्टी के साथ चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सौ लीटर शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए। पुलिस ने भट्टी को तोड़कर नष्ट कराया और पकड़े गए चारों आरोपितों को के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसपी विपिन मिश्रा के निर्देश में पूरे जिले मेें अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मूर्तिहा कोतवाल सुबोध कुृमार को गुरूवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि धरमपुर गांव के पास से बहने वाला सुतिया नाले के किनारे कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने अपने हमराही एसआई राजकुमार रावत, सिपाही धर्मनाथ साहनी, रामवीर व विकास यादव के साथ मौके पर पहुंचे और शराब बना रहे लोगों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर सब भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को दबोच लिया। मौके से सौ लीटर शराब व डेढ़ किलो यूरिया व आधा किलो नौसादर बरामद किया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों की पहचान गुड्डू कुमार पुत्र छेदीलाल निषाद, चेतराम पुत्र रामचंदर, वेदराम पुत्र शंकर व छोटेलाल पुत्र फकीर के रूप में हुई। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/दीपक-hindusthansamachar.in