उप अभियंता 75हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुंबई,12जून ( हि स) ।खोपोली नगर परिषद के उप अभियंता 45वर्षीय शशिकांत विठोबा दिघे को भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने गुरुवार 11जून की दर रात 11बजे गिरफ्तार कर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार ,खोपोली नगर परिषद के जल शुद्धिकरण विभाग के परिसर की दीवार का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के काम में कोई भी त्रुटि ना होने पर भी उक्त उप अभियंता शशिकांत ने जमा राशि देने से साफ इंकार किया था।बाद में संपर्क करने पर उप अभियंता से 75हजार रुपए की मांग की थी ,जिसके बदले में वह उनका बिल स्वीकृत कराने तैयार थे । दरअसल उप अभियंता भुगतान बिल से दो प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। शिकायत कर्ता ने 10जून को भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग से संपर्क किया था।और उन्हें बताए कि अभियंता उनके छह लाख के बिल से 75हजार की कमीशन राशि लेना चाहते हैं । बाद में नई मुंबई इकाई ने नियोजित तरीके से 11जून को उप अभियंता शशिकांत विठोबे को शिकायत कर्ता से 75हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों हिरासत में ले लिया । हिन्दुस्थान समाचार/ रविन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in