उप्र में धारा 188 के तहत 1,39,028 पर एफआईआर दर्ज
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। इसके तहत धारा 188 के तहत 1,39,028 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। वहीं, 27,48,578 वाहनों का चालान हुआ । पुलिस मुख्यालाय से गुरुवार को जारी सूचना के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग कर 64617 वाहन सीज किए है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 50,85,35,462 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया। इसके साथ ही कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले 761 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पुलिस सख्ती पालन कराये। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in