अलीगढ़ : मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, लूटा गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद
अलीगढ़, 12 जून (हि.स.)। जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरो की नाशादेही पर 6 महीने पहले लूटा गया ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद कर लिया। शुक्रवार को कार्यवाही कर पुलिस ने लुटेरो को जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता के दौरान डॉक्टर अरविंद ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना बन्नादेवी के नेतृत्व में एसआई श्रवण कुमार मय पुलिस बल चैकिंग के लिए जा रहे थे।मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पुल के पास लूट के इरादे से दो लूटेरे खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ के बाद सुरेश पुत्र बाबूलाल निवासी डोरी नगर थाना गाँधीपार्क, जसवन्त सिंह उर्फ कालू पुत्र राम प्रसाद निवासी करहला थाना गौंडा को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस को दो तमंचा, चार कारतूस मिले। पूछताछ में कबूल किया कि बीती 4 जनवरी को साथी ओमवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी करहला थाना गौंडा व फौजी नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी कैशोपुर जाफरी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ के घर पहुँचकर भाड़ा ले जाने को कहकर उसका ट्रैक्टर किराये पर तय किया। बाद में ट्रैक्टर स्वामी नरेश कुमार को नशा कराकर ट्रैक्टर को ले जाकर जनपद बरेली में कामेश ठाकुर उर्फ भगत जी पुत्र बिजेन्द्र ठाकुर निवासी सरदार नगर थाना भमौरा जनपद बरेली को एक लाख रुपयो में बेच दिया। ट्रैक्टर ट्राली को गिरफ्तार किये गये आरोपी सुरेश व जसवन्त सिंह उर्फ कालू उपरोक्त की निशादेही पर कामेश ठाकुर उर्फ भगत के घर से बरामद कर लिया। इस मामले में ट्रैक्टर व ट्राली की चोरी के मामले में थाना विजयगढ चोरी का मुकदमा दर्ज है।इधर, फरार ओमवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी करहला थाना गौड़ा व फौजी नामक व्यक्ति अज्ञात की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी है। जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई श्रवण कुमार, कॉन्स्टेबल अजीत कुमार, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव प्रताप/मोहित-hindusthansamachar.in