अरनास पुलिस ने चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए चोरी का सामान किया बरामद, आरोपी काबू

अरनास पुलिस ने चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए चोरी का सामान किया बरामद, आरोपी काबू

उधमपुर/रियासी, 23 जुलाई (हि.स.)। अरनास पुलिस ने 11/12 जुलाई को साई नरलू में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को सामान सहित गिरफतार करने का दावा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साई नरलू की रहने वाली अंजू देवी पत्नी रमेश कुमार ने 18 जुलाई को पुलिस स्टेशन अरनास में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने बताया कि 11/12 की मध्यरात्रि को उसके घर में चोरी हुई तथा काफी सारा सामान चोर अपने साथ चोरी करके ले गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जब जांच आरंभ की तथा एक व्यक्ति जिसकी पहचान दीपक कुमार शर्मा पुत्र इशरदास निवासी दरमथा कंथान के रूप में हुई को हिरासत में लेकर जब गहनता के साथ पूछताश कि तो उसने चोरी के आरोपों को मानते हुए बताया कि उसने पूरा चोरी किया सामान दरमथा के साथ लगते जंगल में छुपाया है।पुलिस ने उक्त स्थान से पूरा सामान बरामद कर लिया। बरामद किए सामान में 264ग्राम चांदी तथा 6 ग्राम सोना जिनकी कीमत करीब 38000 रूपए बनती है बरामद किया। यह पूरा आपरेशन पुलिस स्टेशन अरनास के इंस्पैक्टर राजेश गौत्तम ने एसडीपीओ अरनास डाॅ.सतीश भरद्वाज, एएसपी रियासी की देखरेख में चलाया गया, जिसकी ओवरआल सुपरविजन एसएसपी रियासी रश्मि बजीर खुद कर रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.