गांजा बेचते हुए दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
गांजा बेचते हुए दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

गांजा बेचते हुए दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

धार, 20 जून (हि.स.)। शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब डेढ किलो गांजा (कीमत 25 हजार रुपये) जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांचप्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेपावली में रहने वाला आरोपित दिलीप देवड़ा अपनी किराने की दुकान की आड़ में गांजे का व्यापार कर रहा है। नौगांव पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम नेपावली में स्थित ’’दांगी किराना एवं जनरल स्टोर्स’’किराने की दुकान में छापा मारा। दुकान की तलाशी लेते शो केस के उपर एक कपडे की थैली में हरे रंग का पत्ती डंठलनुमा तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका टीम द्वारा परीक्षण करने पर उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपित ने अपने खेत में फसलो के बीच गांजा उगाया था।जो लगभग डेढ किलो पाया गया। आरोपित से गांजा के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गांजा उसने शंकरपुरा थाना बदनावर के रहने वाले दोस्त जगदीश निनामा से खरीदा है तथा मैं अपनी किराने की दुकान से गांजा कई दिनों से बेच रहा हूं। आरोपित के विरूद्ध धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभारी अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपित दिलीप की निशादेही पर टीम द्वारा अन्य आरोपित जगदीश (28) पुत्र भेरूलाल निनामा निवासी ग्राम शंकरपुरा थाना बदनावर जिला धार को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in