कोरोना के विरुद्व जंग में जीत के लिए योग महत्वपूर्ण : जायसवाल

कोरोना के विरुद्व जंग में जीत के लिए योग महत्वपूर्ण : जायसवाल
कोरोना के विरुद्व जंग में जीत के लिए योग महत्वपूर्ण : जायसवाल

धौलपुर, 21 जून (हि.स.)। अन्तर्राष्ट्र्रीय योग दिवस रविवार को जिले भर में समारोह पूर्वक,उत्साह एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। कोरोना संकट के चलते लोगों ने अपने घर पर ही परिवार के साथ में योग और प्राणायाम का अभ्यास कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। जिलास्तर पर का योग दिवस का प्रतीकात्मक समारोह जिला मुख्यालय स्थित आरएसी ग्राउंड पर हुआ। इस मौके पर जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने कहा कि भारत ने विश्व गुरू के रूप में दुनिया को आध्यात्म और सांस्कृतिक सौगात दीं हैं। योग भी इनमें से एक है। बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थय के लिए योग महत्वपूर्ण है। वर्तमान में कोरोना संकट के चलते योग का महत्व और भी बढ जाता है। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी होती है। इसलिए कोरोना के विरुद्व जंग में योग का अहम स्थान है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग को आत्मसात करना चाहिए। जिला कलक्टर जायसवाल ने भगवान धन्वतंरी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जायसवाल ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने तथा संतुलित और सकारात्क सोच का संकल्प भी आमजन को दिलाया तथा कोरोना से बचाव के संबंध में एक पेंपलेट का विमोचन भी किया। डीएम सहित अन्य अतिथियों ने आरएसी लाईन परिसर में गिलोय के पौधे भी रोपे। आयोजन में योगाचार्य नरेश परमार की अगुवाई में प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन किए,जिनका अन्य ने अनुसरण किया। योग कार्यक्रम का संचालन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र प्रभारी डा. गुरूप्रीत ने किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने अपने घर पर ही परिवार तथा अन्य के साथ में योग किया। उधर,भारत स्वाभिमान एवं पतजंलि योग समिति के तत्वावधान में भी वेद मंदिर परिसर में योग दिवस मनाया गया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डा. लाजपति शर्मा की अगुवाई में साधकों तथा संगठन के प्रतिनिधियों ने योग एवं प्राणायम किया। कोरोना संकट के चलते अधिकांश लोगों ने अपने घर पर ही योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कर योग दिवस मनाया। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in