कोरोना ट्रेवल हिस्ट्री क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील
news
कोरोना ट्रेवल हिस्ट्री क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। संभाग मुख्यालय के शहर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर देर शाम बैला कोठा के समीप स्थित क्लिनिक, बैंक, मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया है। बैला कोठा के समीप स्थित क्लिनिक में तैनात डॉक्टर व अन्य लोगो का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद संजय बाजार का क्षेत्र भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा बस्तर संभाग में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बस्तर संभाग के सभी जिले में लॉक डाउन कर दिया गया है। बस्तर संभाग में ज्यादातर मामले यहां तैनात जवानों के मिलने से नक्सल क्षेत्र मेंइसे लेकर चिंता का सबब है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in