कोरोना पॉज़िटिव के बारे में अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज

कोरोना पॉज़िटिव के बारे में अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज

कुल्लू, 08 जून (हि.स.)। कुल्लू पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर अफवाह फैलाने वाले आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मामला उस दौरान सामने आया जब एक युवक द्वारा फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर गलत पोस्ट डाली गई। जिसमें सच्चाई नहीं थी व जनता को गुमराह करके कोरोना के मामले में खौफ पैदा करने का माहौल बनाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने महेश्वर सिंह (30) पुत्र देवी सिंह निवासी ब्यासर, कुल्लू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा समय समय पर आम जनता तक फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से सच्चाई पहुंचाई जाती है बाबजूद इसके महेश्वर सिंह फेसबुक के माध्यम से तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in