कोरोना काल में जनता के हमदर्द बनें जनप्रतिनिधि व अधिकारी - नीलिमा कटियार
कोरोना काल में जनता के हमदर्द बनें जनप्रतिनिधि व अधिकारी - नीलिमा कटियार

कोरोना काल में जनता के हमदर्द बनें जनप्रतिनिधि व अधिकारी - नीलिमा कटियार

प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रवासियों कामगारों का लिया हाल जालौन 13 जून (हि.स.)। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ रहा है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यक्त हो चुका है। इसको लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को राहत पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह जनता को विश्वास दिलाएं कि इस महामारी में सरकार उनके साथ खड़ी है। जनता की हरसंभव मदद की जाएगी। यह बात जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहीं। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई गवर्नेंस सेल में जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग बात की। जिनसे बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले जिले में लौटे प्रवासियों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिले में लौटे हर प्रवासी कामगार को मनरेगा व उसके हुनर के अनुरूप रोजगार दिया जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि गैर जनपदों से लौटे कामगारों को उसके जिले में ही रोजगार मिले। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें कोरोना काल मे लोगों की मदद के लिए भरसक प्रयास कर रहीं हैं। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर लोगों को आश्वस्त करना होगा कि सरकार इस विकट परिस्तिथि में उनके साथ खडी है। इस महामारी से सबको मिलकर लड़ना होगा। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना की रोकथाम व श्रमिको को रोजगार का अपडेट उन्हें बराबर देते रहें। वीडियों कान्फ्रेसिंग में सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द निरजंन जी, विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, अरिवन्द चैहान, अनिल यादव, जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अल्पना बरतारिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in