सउदी अरब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105,283 हुई , कतर में 70,158 पहुंचा आंकड़ा
सउदी अरब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105,283 हुई , कतर में 70,158 पहुंचा आंकड़ा

सउदी अरब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105,283 हुई , कतर में 70,158 पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। सउदी अरब में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105,283 हो गई है। साथ ही कतर में यह संख्या बढ़कर 70,158 हो गई है। सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सउदी अरब में कोरोना संक्रमण के 3,369 नए मामलो दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105,283 हो गई है। अब तक 746 लोग कोरोना से मर गए हैं जबकि 74,524 ठीक हो गए हैं। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कतर में कोरोना संक्रमण के 1,368 नए मामलो दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,158 हो गई है। अब तक 57 लोग कोरोना से मर गए हैं जबकि 45,935 ठीक हो गए हैं। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि कुवैत में कोरोना संक्रमण के 662 नए मामले दर्ज हुए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,510 हो गई है। अब तक 269 लोग कोरोनासे मर गए हैं जबकि 21,242 ठीक हो गए हैं। ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि ओमान में कोरोना संक्रमण के 604 नए मामले दर्ज हुए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,486 हो गई है। अब तक 81 लोग कोरोना से मर गए हैं जबकि 3793 ठीक हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक हो गई है जबकि 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in