फिरोजाबाद में अब तक 260 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
फिरोजाबाद, 12 जून (हि.स.)। जनपद में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों की मेहनत का ही नतीजा है कि 14 और मरीज ठीक हुये हैं। इस प्रकार जनपद में सही होने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार तक 260 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके दीक्षित ने बताया कि जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 358 है। जिनमें से 260 मरीज ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की लगातार चिकित्सकों द्वारा देखभाल अच्छे तरीके से की गई। इनके मनोरंजन से लेकर खानपान, दवा पर विशेष ध्यान रखा गया। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सीएमओ ने बताया कि जिले में 19 संक्रमितों की मौत हुई है। 9 मरीजों को रैफर किया गया है। अब कुल एक्टिव मरीज 70 है। उन्होंने बताया कि अभी बाकी संक्रमितों के साथ लगातार चिकित्सक व मेड़ीकल स्टाफ मेहनत कर रहा है जल्ह ही वह भी स्वस्थ होकर अपने-अपने घरो को जा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in