वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप ने दिलीप घोष पर बोला हमला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप ने दिलीप घोष पर बोला हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप ने दिलीप घोष पर बोला हमला

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में "बदलाव और बदला" लेने के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा किया है। सोमवार को भट्टाचार्य ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी राज्य में सत्ता परिवर्तन का सपना देखी सकती है। इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन बदला लेने की बात करना गलत है क्योंकि इसमें हिंसा की बू आती है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग हिंसा से त्रस्त हो चुके हैं और शांति चाहते हैं। दिलीप घोष को बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की जनता अगर किसी को सरकार चलाने के लिए चुनती है तो इसलिए नहीं चुनती कि वह पार्टी हिंसा करे बल्कि इसलिए चुनती है कि राज्य में शांति पुनर्बहाल हो। एक समय था जब पश्चिम बंगाल की राजनीति आदर्शवादी लोगों की राजनीति के लिए जानी जाती थी, लेकिन हाल के दौर में राजनीतिक हिंसा इतनी अधिक हुई है कि बंगाल राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छाया रहा है। इसे लेकर प्रदीप भट्टाचार्य ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदर्श लोगों का चोला उतारकर फेंक दिया है और कटमनी, हिंसा, रंगदारी वसूली की संस्कृति को राज्य भर में बढ़ावा दिया है। उल्लेखनीय है कि एक साल बाद ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें तीन तरफा मुकाबला होने की संभावना है। सत्तारूढ़ पार्टी और भाजपा ने कमर कस ली है तथा इन दोनों पार्टियों के खिलाफ मजबूत टक्कर देने के लिए माकपा और कांग्रेस ने गठबंधन की पहल की है। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in