प्रभात झा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सारे आरोप झूठे
प्रभात झा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सारे आरोप झूठे

प्रभात झा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सारे आरोप झूठे

भोपाल, 26 जून (हि.स.)। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने झा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभात झा की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं, जब से उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरदित्य सिंधिया के खिलाफ उन्होंने निरंतर भूमाफिया होने के आरोप लगाए थे, उनको जब से पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, तब से वे बेचैन हैं और उसी बौखलाहट में इस तरह के उल-जुलूल बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रभात झा पर तंज कसते हुए कहा कि 10 बार के सांसद कमलनाथ पर आरोप लगाने से पहले प्रभात जा एक बार पार्षद का या सरपंच का चुनाव लडक़र जीत लें। फिर कमलनाथ जैसे बड़े कद के नेता पर इस तरह के आरोप उन्हें लगाना चाहिए। सलूजा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि झा कह रहे हैं कि कमलनाथ जब केंद्रीय मंत्री थे, तब उन्होंने चीन के एजेंट के रूप में काम किया था। उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी बात को छोडक़र पहले शिवराज सिंह की प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सितंबर 2011 की चीन यात्रा को देख ले, वर्ष 2016 की 19 जून से 23 जून तक की 5 दिवसीय चीन यात्रा को देख ले। जब शिवराज ने प्रदेश में निवेश को लेकर व योजनाओं में सहायता को लेकर किस प्रकार से चीन जाकर गुहार लगाई थी। इंदौर में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान इंदौर के पीथमपुर में चीनी कंपनियों के लिए अलग से जमीन रखवा कर उन्हें विशेष रियायतें प्रदान की थी। यह सब बातें पहले एक बार प्रभात झा अध्ययन कर ले फिर शायद वह कमलनाथ को छोडक़र शिवराज जी को चीन का एजेंट बताने लगेंगे। सलूजा ने आगे कहा कि उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने चार बार चीन की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पांच बार चीन की यात्रा की। किस प्रधानमंत्री ने चीन के प्रधानमंत्री को झूले झुलाये, यह भी सबको पता है। बेहतर हो कांग्रेस को कोसने के पहले अपने गिरेबान में झांके और वैसे भी जिनके घर शीशे के होते हैं ,वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in