congress-objected-to-holding-civic-elections-in-the-midst-of-the-corona-crisis
congress-objected-to-holding-civic-elections-in-the-midst-of-the-corona-crisis

काेरोना संकट के बीच निकाय चुनाव कराने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

हैदराबाद, 23 अप्रैल(हिं.स.)। पूर्व निर्धारित समय पर म्युनिसिपल चुनाव कराने से संबंधित राज्य चुनाव आयोग के निर्णय पर प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जताई और और चुनाव आयोग के रुख को गैर-जिम्मेदार करार दिया। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता और पीसीसी चुनाव समन्वय समिति के संयोजक जी. निरंजन ने कहा कि कोरोना प्रकोप के बीच चुनाव आयोग का चुनाव कराने का निर्णय ठीक नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग ने भी नेताओं द्वारा कोविड नियमावली का पालन नहीं किये जाने को लेकर कई बार आपत्ति प्रकट की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का कोरोना संकट में चुनाव करवाना सरकारी दबाव है और इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग को ही देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ते आंकड़े की जुम्मेदारी चुनाव आयोग को ही लेनी होगा। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in