
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी आजकल अपनी मुहब्बत की दुकान और भारत यात्रा के बाद से लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। राहुल आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल गांधी फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं है। हाल में ही मोदी सरनेम मामले में उन्हें सूरत कोर्ट के फैसले के बाद संसद की सदस्यता रद्द हो गई थी। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं राहुल गांधी को खाने में दिल्ली के क्या पसंद हैं।
राहुल गांधी की सुबह की शुरुआत की बात की जाए तो वह कॉफी पीकर ही करते हैं। वहीं खाने की बात जब आती है तो दिल्ली का खाना हर किसी को पसंद आता है। यहां के पुरानी दिल्ली के लजील खाने की बात जैसे ही आती है हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। राहुल गांधी भी उन्हीं लोगों में शुमार हैं जिन्हें पुरानी दिल्ली के चिकन खाना बेहद पसंद हैं।
राहुल को पसंद है दिल्ली का नॉनवेज
राहुल गांधी को नानवेज में सीक कवाब , चिकन टिक्का के अलावा आमलेट पसंद हैं। हालांकि आमलेट वे प्लेन ही खाना पसंद करते हैं। राहुल गांधी के फेवरेट रेस्टोरेंट मोती महल, सागर, स्वागत और सरवाना भवन हैं।
पुरानी दिल्ली के फेमस खाने की बात की जाए तो यहां पर
. बिरयानी
.मटन निहारी
.हलीम
.अफगानी चिकन
.चिकन कोरमा
.कवाब
.मोहब्बत का शरबत आदि फेमस डिश हैं।
बता दें कि राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़े थे जिसमें से उन्हें अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। वह केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे। इसी साल सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम के आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।