मुकदमों के डर से घर में चुपचाप नहीं बैठेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता: इंदिरा हृदयेश
मुकदमों के डर से घर में चुपचाप नहीं बैठेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता: इंदिरा हृदयेश

मुकदमों के डर से घर में चुपचाप नहीं बैठेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता: इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, 26 जून (हि.स.)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से आम जनता परेशान है और जनविरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ यदि कोई आवाज उठा रहा है तो उसकी आवाज को मुकदमे दर्ज करके दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुकदमों के डर से कांग्रेस कार्यकर्ता घर में चुपचाप नहीं बैठेंगे। सरकार इन मुकदमों को बिना शर्त के वापस ले। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है ऐसे में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमेबाजी करके सरकार आपात काल जैसा माहौल पैदा न करे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग सभी वरिष्ठ 150 नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in