congress-again-demanded-cancellation-of-local-body-elections-in-telangana
congress-again-demanded-cancellation-of-local-body-elections-in-telangana

कांग्रेस ने फिर की तेलंगाना में स्थानीय निकाय चुनाव रद्द करने की मांग

हैदराबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) ने आज फिर एक बार राज्य चुनाव आयोग से राज्यभर में कोरोना का प्रकोप देखते स्थानीय निकाय चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया। बुधवार को पीसीसी चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष शशिधर रेड्डी और संयोजक जी. निरंजन ने राज्य चुनाव आयुक्त पार्थसारथी को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में कोरोना को लेकर परिस्थितियां चिन्ताजनक बनी हुई हैं, इस लिए राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित कर देना चाहिए। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने राज्यभर में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया। ऐसी परिस्थितियों के बीच म्युनिसिपल चुनाव करना आम जनता, राजनेता, कार्यकर्ताओं, चुनाव कर्मचारियों, पुलिस आदि सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव कराने को लेकर राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने राजनीतिक दलों, सरकारी कर्मचारियों की राय लिये बिना एक तरफा निर्णय लिया है। कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रचार में भाग लेने से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके पार्टी के उम्मीदवार भगत भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवारों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रत्येक चुनाव राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। परंतु अब राज्यभर में 30 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लागू होने से इसका प्रभाव प्रचार अभियान पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान राजनेता और कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि इन तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर म्युनिसिपल चुनाव को तत्काल स्थगित करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है की अगर चुनाव स्थगित नहीं किये जायेंगे, तो नुकसान के लिए राज्य के चुनाव आयोग और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in