कलेक्टोरेट, जिला पंचायत एवं हास्पीटल में लिफ्ट की होगी सुविधा -कलेक्टर

कलेक्टोरेट, जिला पंचायत एवं हास्पीटल में लिफ्ट की होगी सुविधा -कलेक्टर
कलेक्टोरेट, जिला पंचायत एवं हास्पीटल में लिफ्ट की होगी सुविधा -कलेक्टर

कोरिया 26 जून(हि.स.)। कलेक्टर एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टोरेट, जिला पंचायत एवं जिला हास्पीटल में लिफ्ट की सुविधा पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड अस्पताल, क्वारेंटाईन सेंटर की जानकारी लेते हुए भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट के संबंध में चर्चा की। इसी क्रम में उन्होंने उद्योग विभाग से फूड प्रोसेसिंग युनिट लगाने के लिए फुलपुर के पास चिहांकित किये गये जमीन तथा उद्योग स्थापना मंे हितग्राहियों को मिलने वाली सब्सिडी तथा ब्याज और स्टाम्प ड्यूटी में छूट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी आरईएएस एवं पीडब्लूडी से अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी ली,कारण पूछा तथा पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही पीएचसी एवं सीएचसी के अधूरे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगी। टेंडर के शर्तों के अधीन निर्माण कार्य न होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में आम जनों की सेवा हेतु स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी को सप्ताह में नियत तिथि को बैठने कहा। बैठक में उन्होंने खाद बीज के भण्डारण की जानकारी ली तथा ज्यादा मूल्य में खाद बीज न बिके इसके लिए निगरानी रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नरकेली गौठान के पास नारियल के प्लांटेषन के लिए जगह चिंहांकित करना है। किराये के भवनों में संचालित शासकीय कार्यालयों की जानकारी ली तथा यथासंभव उन कार्यालयों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत भवनों के सूचना पटल पर महत्वूपर्ण कांटेक्ट नम्बर को स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अंकित की जा रही समस्त सूचनाएं आवश्यक रूप से दिखनी चाहिए। इसी तरह बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण की प्लानिंग, आंगनबाडी केंद्रों में मुनगा एवं फलदार पौधों का रोपण करने, बाउंड्रीवाल विहीन स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनाने के प्रस्ताव तैयार करने आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in