कलेक्टर व एसपी ने गंगालूर-मिरतूर सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Collector and SP inspects Gangalur-Mirtur road construction work
Collector and SP inspects Gangalur-Mirtur road construction work

बीजापुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के बीजापुर तहसील अंतर्गत धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र पुसनार में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बुधवार सुबह गंगालूर से मिरतूर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। सड़क निर्माण कार्य तेज गति से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें इस दिशा में सड़क निर्माण कार्य के लिए आवश्यक निर्माण सामग्री तथा उपकरणों की व्यवस्था सहित पर्याप्त श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सड़क निर्माण को नियमित रुप से संचालित किये जाने कहा। वहीं नियमित रुप से मॉनिटरिंग कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता एंव तकनीकी मापदण्डों को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिले के नेलसनार-मिरतुर होकर गंगालूर तक पक्की डामरीकृत सड़क बनाया जाना है, वर्तमान में नेलसनार से मिरतुर तक सड़क बन चुकी है। वहीं मिरतुर तथा गंगालूर दोनों ओर से सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। इसके तहत मिरतुर की ओर से बेचापाल तथा गंगालूर की तरफ पुसनार में सड़क निर्माण कार्य जारी है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल तथा एसपी कमलोचन कश्यप ने इस दूरस्थ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों एवं श्रमिकों सहित सुरक्षा कर रहे पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in