cmho-and-upconductor-start-feeding-pulse-polio-medicine-to-children
cmho-and-upconductor-start-feeding-pulse-polio-medicine-to-children

सीएमएचओ और अपरकलेक्टर ने बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाकर की शुरुआत

जगदलपुर,31 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से प्रारंभ हो गया है। जिले में इसकी शुरुआत अपर कलेक्टर अरविंद एक्का औरसीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस बार 0 से 5 वर्ष के लगभग 01.25 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के पहले दिन बूथों में और इसके बाद अगले दो दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर के शहरी क्षेत्र में 71 बूथ स्थापित किये गए हैं एवं इसके साथ ही बाजार, मेले, मंडई, उच्च जोखिम क्षेत्रों, भवन निर्माण साइटों, घुमंतू बसाहटों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में मोबाइल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। वर्ष 2011 से अब तकपूरे भारत मे एक भी पोलियो का केस नही पाया गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में सन 2002 से एक भी पोलियो का केस नही पाया गया है, जबकि बस्तर जिले में सन 1996 सेकोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री ने बताया कि पोलिया की खुराक पिलाने के लिए पालकों को दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इसकी जानकारी कर्मचारी बूथ आने वाले हर पालक को देंगी और नियम का पालन कराने के बाद ही बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए 31 जनवरी, 01 फरवरी और 02 फरवरी को विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जाएंगे। टीकाकरण केंद्र पर अनिवार्य रूप से कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पोलियो की यह खुराक पहले 17 जनवरी को पिलाई जाने वाली थी। लेकिन इससे पहले कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसे टाल दिया गया। इस वर्ष इस अभियान को दो की जगह केवल एक चरण में ही चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in