
रायपुर ,एजेंसी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को तीन दिवसीय चंदखुरी (माता कौशल्या) महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्वसव आरंग विधानसभा क्षेत्र के चंदखुरी में आयोजित होगा। इस मौके पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आदि मौजूद रहेंगे। महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कविता पौडवाल भजन प्रस्तुत करेंगी। माधुरी महिला मानस मंडली गरियाबंद, पुष्पांजलि सिन्हा, पूजा वाराणसी, व्योमेश शुक्ला भी प्रस्तुति देंगे।