सुरक्षा, साबुन, सेनेटाइजर की मांग के लिए नगर परिषद सफाईकर्मियों ने की हड़ताल
सुरक्षा, साबुन, सेनेटाइजर की मांग के लिए नगर परिषद सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

सुरक्षा, साबुन, सेनेटाइजर की मांग के लिए नगर परिषद सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

सुरक्षा, साबुन, सेनिटाइजर की मांग के लिए नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने की हड़ताल पुलिस पिटाई व विभागीय उदासीनता पर गुस्से का इजहार नवादा, 28 मार्च (हि. स.)। नवादा नगर परिषद के सभी सफाईकर्मियों ने नगर की सफाई करने से शनिवार को हाथ खड़े कर लिए हैं। कर्मचारियों ने सुरक्षा साबुन व सेेनेेटाइजर के साथ ही बकाया वेतन के भुगतान जैसी मांग को लेकर अचानक सफाई कार्य बंद कर हड़ताल जैसे कड़े कदम उठा लिए । सभी सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों क़ो लेकर सड़क पर उतर आए । बताया जाता है कि उनके स्वास्थ के प्रति विभागीय स्तर या प्रशासनिक स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । सफाईकर्मियों ने कहा हमारे पहले की बकाया राशि नहीं दी जा रही है । उन्होंने कहा हम कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का सामना करते हुए दिनरात सड़कों पर बगैर किसी प्रकार की सुरक्षा का काम कर रहे हैं । उसके बावजूद पुलिस बेवजह मारपीट करती है , जबकि नगर परिषद हमलोगों से प्रतिदिन काम लेेेती है। हमलोगों क़ो न दस्ताना दिया जाता है औऱ न हीं जूते , वर्दी , साबुन या सेनेटाइजर औऱ न हीं किसी प्रकार की विशेष सुविधा । हम अपनी औऱ अपने परिवार की ऐसे में कैसे सुरक्षा कर सकते हैं । मजदूरों के नेता सिकन्दर डोम ने कहा हम पूरे नवादा नगर की गंदगी प्रतिदिन साफ करते हैं। तो हमें विशेष सहायता मिलनी चाहिए या नहीं । हमलोग धूल , मिट्टी औऱ गंदगी के साथ -साथ नाली औऱ मल आदि साफ करते हैंं । ऐसे में बगैर साधन -संसाधन के हम कैसे काम कर सकते हैं । बहरहाल सभी कर्मचारी अपनी मांगों क़ो लेकर प्रजातंत्र चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं । विभागीय औऱ प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है । इनके हाथ खड़े कर देने पर पूरे नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी फैलते देर नहीं लगेगी । कर्मचारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन उन्हें जीवन रक्षक सुविधाएं भी नहींं दे रहा है। सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि शीघ्र ही बैठकर समस्याओं का हल निकाला जाएगा। हिंदुस्थान समाचार /डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in