चित्रकूट धाम मंडल के 1306 ग्रामों में अविरल जल अभियान चलाया जाएगाः आयुक्त
चित्रकूट धाम मंडल के 1306 ग्रामों में अविरल जल अभियान चलाया जाएगाः आयुक्त

चित्रकूट धाम मंडल के 1306 ग्रामों में अविरल जल अभियान चलाया जाएगाः आयुक्त

बांदा , 14 जून ( हि.स.)।चित्रकूट धाम मंडल की 12 नदियों से आच्छादित 160 ग्राम एवं 239 सकरी नदियों से आच्छादित 1146 ग्रामों में ग्राम पंचायत एवं अन्य कारदायी संस्थाओं द्वारा डिसिल्टिंग एवं चैनल निर्माण का कार्य अविरल जल अभियान के तहत कराया जाएगा। यह जानकारी चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने दी।उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के 15025 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले 4 जनपदों बांदा, चित्रकूट, महोबा,हमीरपुर से बने चित्रकूट धाम मंडल बांदा के लाखों लोगों की अमृतमयी जल से प्यास बुझाने के साथ-साथ लाखो एकड़ कृषि भूमि को सिंचित करने वाली मंडल की नदियां एवं सकरी नदियां या (जल प्रवाह जिन्हें नालों की संज्ञा दी जाती है) के अस्तित्व को संरक्षित करने के लिए नदियों एवं सकरी नदियों की डिसिल्टिंग तथा चैनल निर्माण के माध्यम से सकरी नदियों में कृषक भूमि सिंचन एवं मवेशियों के पेयजल उपलब्ध के लिए अविरल जल अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।इस अभियान में सकरी नदियों (नालो)के अस्तित्व बचाने को दोनों तरफ निश्चित अंतराल पर मवेशियों के द्वारा न खाए जाने वाले वृक्षों का रोपण भी पर्यावरण रक्षण, वाटर रिचार्जिंग हेतु कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान से मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को भारी संख्या में रोजगार प्राप्त होने के साथ ही प्रवासी श्रमिक जो भारी संख्या में अपने गांव में शहरों से रोजगार विहीन होकर कोविड-19 के दौरान वापस आए हैं को रोजगार मुहैया हो सकेगा। हिंदुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in