चिनैनी के गणमान्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम चिनैनी से मिला, रखी समस्याएं
चिनैनी के गणमान्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम चिनैनी से मिला, रखी समस्याएं

चिनैनी के गणमान्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम चिनैनी से मिला, रखी समस्याएं

उधमपुर, 17 जून (हि.स.)। चिनैनी के गणमान्य लोगों जिनमें राजेश गुप्ता, रिंकू, नंद किशोर, अशोक गुप्ता, जगदीश गुप्ता, नरेश चंद, आदि शामिल थे का प्रतिनिधिमंडल एस.डी.एम चिनैनी व वीएमओ से मिला। इस दौरान उन्होंने उनसे चिनैनी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने के उपरांत दूरदराज क्षेत्रों से आने वालों लोगों के ओपीडी सुविधा लगातार जारी रखने की मांग की। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा चिनैनी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने तथा इसमें 80 बैड लगाकर कोरोना पाजिटिव पाए जाने वालों का इलाज किया जाएगा। उनका कहना था कि वह भी यही चाहते हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चिनैनी में ही हो लेकिन इस दौरान दूरदराज क्षेत्रों से इलाज करवाने आने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ओपीडी सुविधा जारी रहनी चाहिए ताकि मरीजों को दरबदर न होना पड़े। उनका यह भी कहना था कि चिनैनी अस्पताल का मैडीकल स्टाफ को जिला अस्पताल ऊधमपुर में अटैच कर दिया गया है उसे तुरंत वापस किया जाए और ओपीडी को शुरू किया जाए तथा मरीजों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाए। वहीं उन्होंने एसडीएम यहां तक कि जिला विकास आयुक्त से आग्रह किया कि चिनैनी अस्पताल के स्टाफ को वापस भेजा जाए, जिससे कि दूरदराज से आने वाले लोगों का इलाज हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in