पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से अधिक

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से अधिक

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से अधिक रायपुर, 26 मार्च (हि.स.)। देशभर में आपातकाल की स्थिति में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर टूट पड़ा है। राज्य सरकार ने जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों की संख्या 6 बतायी है। वहीं विपक्षी पार्टी ने दावा किया है कि कोरोना पॉजिटिव की संक्य़ा राज्य में 6 से कहीं अधिक है। भाजपा ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर सरकार पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने एक बड़ा दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या सराकर के बताये आंकड़े से बहुत अधिक है। रमन सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराने की जरूरत है। रमन सिंह का कहना है कि विदेश से आने वालों को क्वारनटाइन किया जाना चाहिए. सरकार को गंभीर होने की आवश्यकता है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर पर भाजपा की बैठक में रमन सिंह ने यह बयान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in