मुख्यमंत्री चौहान ने पुलवामा हमले की बरसीं पर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
SHIVRAJ SINGH CHOUHANsocial media

भोपाल, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज (मंगलवार को) चाैथी बरसीं है। चार वर्ष पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवाम पुलवामा हमले की बरसीं पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर लिखा पोस्ट

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए कहा शौर्यम..दक्षम..युध्धेय.! बलिदान परम धर्म। तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं। राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करते हुए पुलवामा हमले में अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को बलिदान दिवस पर नमन करता हूं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in