Chhattisgarh: News of Naxalite commander Hidma's death viral
Chhattisgarh: News of Naxalite commander Hidma's death viral

छत्तीसगढ़ :नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत की खबर वायरल

जगदलपुर, 15 जनवरी(हि.स.)। नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत की खबर फिर से वायरल है, इसका मुख्य कारण खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली कमांडर हिड़मा काफी समय से बीमार चल रहा था। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इस तरह की खबर की सत्यता को फिलहाल सिरे से खारिज किया है। नक्सली कमांडरों के मारे जाने की खबरें इससे पहले भी वायरल होती रहीं है। कुछ दिनों पूर्व नक्सली नेता पापा राव की मौत की खबरें आ चुकी हैं पर वह अब भी बस्तर में सक्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के बटालियन नंबर 01का नक्सली कमांडर हिड़मा कई वारदातों में मुख्य भूमिका निभा चुका है।बस्तर में घटी अब तक की दर्जनों बड़ी नक्सली घटनाओं में हिड़मा मास्टर माइंड रहा है। हिड़मा की मौत की खबर यदि सही है तो नक्सल प्रभावित बस्तर केलिए राहत वाली खबर होगी। नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन के गठन के बाद से ही हिड़मा सक्रिय रूप से बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है, इसमे ताड़मेटला,बुरकपाल, कोताचेरु जैसी घटनाएं प्रमुख है। बस्तर के नक्सली नेता रमन्ना कीमौत के बाद संगठन कमजोर पड़ा गया था, जिसके बाद से अब तक रमन्ना के स्थान परकिसी भी नक्सली नेता को कमान नही सौंपी गई है। जिसके बाद बस्तर की कमान02 नक्सली नेता हिड़मा और पापाराव ने संभाल रखी है। नक्सल संगठन के बारेमें जानकारों का कहना है कि यदि अब हिडमा की मौत की खबर सही साबित होती है,तो बस्तर में पहले ही कमजोर पड़ रहे नक्सलियों के संगठन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in