chhattisgarh-maoists-accuse-police-of-air-strike-with-drone
chhattisgarh-maoists-accuse-police-of-air-strike-with-drone

छत्तीसगढ़ : माओवादियों ने ड्रोन से एयर स्ट्राइक करने का पुलिस पर लगाए आरोप

नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने हमले की तस्वीरें और वीडियो किया जारी सुकमा, 21 अप्रैल ( हि.स.) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पामेड़ इलाके में ड्रोन से पहली बार एयर स्ट्राइक पुलिस के द्वारा करने का दावा माओवादियों के द्वारा किया जा रहा है और इसकी तस्वीर भी जारी करते हुए बताया कि 12 बम माओवादियों के लोकेशन पर दागे हैं। लेकिन समय रहते माओवादियों ने अपना लोकेशन बदल दिया। जिसके कारण से माओवादियों को किसी भी प्रकार की नुकसान नहीं होने की दावा कर रहे हैं। साथी माओवादियों ने एयर स्ट्राइक करने की तस्वीरें और वीडियो भी साझा की है। नक्सलियों ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर सुरक्षा बलों पर बड़ा आरोप लगाया है। माओवादियों का आरोप है कि 19 अप्रैल को ड्रोन से पीएलजीए पर बम गिराए गए हैं। नक्सलियों ने ड्रोन हमले की तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। प्रेस नोट में नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से माओवादियों पर 12 बम गिराए गए हैं। हालांकि‚ ड्रोन हमले से पहले ही माओवादियों ने अपना ठिकाना बदल लिया था। जिसके चलते माओवादियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। माओवादियों के मुताबिक‚ पामेड़ थानाक्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में यह ड्रोन हमला हुआ। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाते नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर जारी की है। हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in