chhattisgarh-legislative-assembly-state39s-police-sensitive-promptly-legalizing-action-home-minister
chhattisgarh-legislative-assembly-state39s-police-sensitive-promptly-legalizing-action-home-minister

छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा : राज्‍य की पुल‍िस संवेदनशील, तत्‍परता पूर्वक व‍िधि‍सम्‍मत कर रही कार्रवाई : गृहमंत्री

रायपुर, 08 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को ध्यानाकर्षण में संदिग्ध मौतों के साथ प्रदेश में बढ़ती हत्या की घटनाओं के विपक्ष के आरोपों को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि प्रदेश में हत्या की घटना निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसके कारण राज्य के अन्दर खौफ का माहौल बना हुआ है। वास्तविकता यह है कि राज्य को पुलिस बेहद संवेदनशील है और प्रत्येक घटना पर तत्परता पूर्वक विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि शनिवार को पाटन क्षेत्र में रामबृज गायकवाड़ तथा उनके पुत्र संजू गायकवाड़ का शव घर के बरामदे में रस्सी से लटके तथा कुछ दूरी पर एक जले पैरावट में लजे हुए मानव अस्थि के अवशेष दिखाई दिए। घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक, एसएसपी दुर्ग, एसडीएम पाटन सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक के कमरे से टेबल पर रखी एक कॉपी जिसमें सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें पैसों की लेन-देन से व्यथित होने का उल्लेख था। रविवार सुबह पैरावट की ढेर का कार्यपालक दण्डाधिकारी व विशेषज्ञों द्वारा मृतक के परिजनाें की उपस्थिति में बारीकी से निरीक्षण किया गया। तीनों शवों के अवशेषों को मृतक पत्नी व पुत्री दुर्गा तथा ज्योति के रूप में की गई। तीनों शवों के अवशेषों को जब्त कर परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है। पिता-पुत्र की मौत प्राथमिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार श्वांस रुकने से हुई है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। वहीं अमलेश्वर थाना के अंतर्गत खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपितों को ढूंढने के लिए दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा 12 सदस्य टीम बनाई गई है। प्रकरण में आरोपित की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की गई है। आरोपितों को ढूंढने के हरसंभव प्रयास और विवेचना जारी है। वहीं उरला के अछोली में हुई हत्या की घटना को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि अछोली निवासी रामसहाय टंडन और उसकी बहू सुनीता टंडन की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच रामसहाय ने कुछ मजदूरों को गड्ढा खोदते देखा तब उसकी बहू सुनीता टंडन ने उस जगह में सेप्टिक बनाने की जानकारी दी। रामसहाय टंडन के उकसावे पर उसके बेटे भगतराम टंडन ने हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों ही घटनाएं दुखद हैं परन्तु एक दूसरे से जोड़कर देखना उचित नहीं है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में हत्या, आत्महत्या, गैंग रेप चोरी, डकैती जैसी घटनाएं रोजाना हो रही है। इस मामले में प्रमुख विपक्षी दल ने स्थगन प्रस्ताव लाया था, लेकिन सरकार ने हिम्मत नहीं थी कि इस पर चर्चा करा सके। धर्मजीत सिंह ने गृहमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि आपने बताया है कि आज मृतक के सुसाइड नोट में आर्थिक लेनदेन का जिक्र था। ऐसे में आपकी पुलिस क्या कर रही थी। आपने बताया कि पैरावट में अवशेष मिले, यह कैसी आत्महत्या है। संदिग्ध वातावरण बनता है और आप चर्चा तक नहीं कराते। यह प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है। इससे नीरस सदन मैंने आज तक नहीं देखा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in