छत्‍तीसगढ़ सरकार कोरोना टीकाकरण में पूरी तरह से असफल, वैक्‍सीन बर्बाद करने में दूसरे नंबर पर : डॉ. रमन

chhattisgarh-government-completely-unsuccessful-in-corona-vaccination-second-in-wasting-vaccine-dr-raman
chhattisgarh-government-completely-unsuccessful-in-corona-vaccination-second-in-wasting-vaccine-dr-raman

रायपुर, 06 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को पत्रकारवार्ता में कोरोना टीकाकरण पर राजनीति करने को लेकर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने, अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं देने व टीकाकरण में पूरी तरह से असफल हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ समेत कांग्रेस शासित राज्य अपनी हर असफलता का ठीकरा केन्द्र पर फोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों की अकर्मण्यता के कारण स्थिति दयनीय बनी। देश में अब तक 23 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत में लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम 2021 में ही दिसंबर के महीने तक समाप्त हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया, अब वैक्सीन को लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है। जब भारत में निर्मित कोवैक्सीन आयी थी, तब शशि थरूर, जयराम रमेश, टीएस सिंहदेव जैसे कांग्रेस नेताओं ने झूठ फैलाया। प्रधानमंत्री ने आगे आकर खुद कोवैक्सीन लगवाकर सभी सवालों पर पूर्ण विराम लगाया। कांग्रेस की इसी घटिया राजनीति के कारण आज कांग्रेस शासित राज्यों के अधिकतर गांवों में लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं। वहीं डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ राहुल गांधी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। 8 अप्रैल को पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहते हैं कि वैक्सीन खरीदी और वितरण में राज्यों को अधिक हिस्सेदारी दी जानी चाहिए। अब जब केन्द्र ने राज्यों को जिम्मेदारी दे दी तो अब कांग्रेस अपने बयान से पलटते हुए बार-बार कह रही है कि केन्द्र सभी टीके खरीद कर राज्यों को दे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के मुफ्त टीका देने के बावजूद अब तक स्वास्थकर्मियों को 88 प्रतिशत को ही टीके लगवा पाई है। फ्रंटलाइन वर्कर की बात करें तो 86 प्रतिशत को ही अब तक पहली खुराक मिली है। 45 से अधिक आयु वालों के टीकाकरण में तो भूपेश सरकार का प्रबंधन और भी अधिक खराब है। चार जून तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अब तक केवल 65 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हुआ है, जबकि इनके लिए भी टीके केन्द्र सरकार ने मुफ्त उपलब्ध कराए हैं। छत्तीसगढ़ को जनवरी में केन्द्र से 6.3 लाख टीके मिले, लेकिन 70 हजार ही उपयोग किए गए। फरवरी में 10 लाख टीके मिले लेकिन 3.6 लाख ही उपयोग हुए। इसी तरह मार्च में 25 लाख टीकों में से केवल 15 लाख ही उपयोग में लाए गए। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को अब तक 89.55 लाख टीके प्रदान किए हैं। भूपेश बघेल विधानसभा सदन में कहते हैं कि प्रदेशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी और अब इनकी पार्टी के अध्यक्ष केन्द्र सरकार से वैक्सीन मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in