छछैना पुल हादसा : हाइड्रा चालक की चूक से हुआ हादसा - एनएचएआई निदेशक
छछैना पुल हादसा : हाइड्रा चालक की चूक से हुआ हादसा - एनएचएआई निदेशक

छछैना पुल हादसा : हाइड्रा चालक की चूक से हुआ हादसा - एनएचएआई निदेशक

- मृतकों के ससुर ने एनएचएआई व पीएनसी कंपनी के विरूद्ध लिखाई प्राथमिकी एटा, 20 जून (हि.स.) (अपडेट)। दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-91 पर शनिवार देर शाम हुए निर्माणाधीन पुल के 4 गार्टर गिरने के हादसे में जांच करने आये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक व डीजीएम ने इसे हाइड्रा चालक की चूक से हुआ हादसा करार दिया है। दूसरी ओर इस हादसे में मरे 2 युवकों के श्वसुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व निर्माण कर रही कंपनी पीएनसी के अधिकारियों के विरूद्ध मलावन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें कि] शनिवार देर शाम करीब 7 बजे दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-91 पर एटा जिले के मलावन थानाक्षेत्र के छछैना गांव के समीप बन रहे नहर के पुल के 4 गार्टर टूटकर गिर जाने से उसके नीचे दबी बोलेरो पिकअप में सवार 2 युवकों की मृत्यु हो गयी थी। जबकि हाइड्रा चालक सहित 2 लोग घायल हुए थे। इस पुल का निर्माण आगरा की पशुपतिनाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संज्ञान लिये जाने पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनीलकुमार सिंह तो तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंच गये तथा पूरा राहतकार्य अपनी देखरेख में कराया। वहीं जिलाधिकारी ने इस हादसे के लिए प्रथम दृष्ट्या पीएनसी कंपनी को दोषी ठहराते हुए मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश देते हुए दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। वहीं, शासन के निर्देश पर घटना की जांच करने पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सुनील जिंदल व डीजीएम पीपी सिंह ने जांच के बाद इस हादसे के लिए ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे हाइड्रो मशीन के चालक (22 वर्षीय मनवीर पुत्र आरामसिंह निवासी नगला पंछी, सकीट, एटा) की चूक को बताया है। अधिकारियों का कहना था कि हाइड्रा के बीम (राड) के गार्टर से टकरा जाने से यह हादसा हुआ है। दूसरी ओर इस हादसे में मृत 40 वर्षीय नरेशचंद्र व 35 वर्षीय पुष्पेन्द्र के श्वसुर जिले के मिहरची थानाक्षेत्र के धिरामई निवासी मुन्नालाल पुत्र मिश्रीलाल ने इस हादसे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व ब्रिज का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए उनके विरूद्ध मलावन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in