चांसलर पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने का निर्देश
चांसलर पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने का निर्देश

चांसलर पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने का निर्देश

रांची, 27 जून (हि. स.)। रांची विश्वविद्यालय में शनिवार को एडमिशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चांसलर पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ प्रकाश कुमार झा ने बताया कि छह अल्पसंख्यक महाविद्यालयों के द्वारा प्राप्त संयुक्त आवेदन पर निर्णय लिया गया कि उनके आवेदन को निर्देशक उच्च शिक्षा को भेज दिया जाए। यह आवेदन नामांकन प्रक्रिया में चांसलर पोर्टल से मुक्त करने संबंधित है। संत जोसेफ कॉलेज तोरपा ने भी माइनॉरिटी कॉलेज का सर्टिफिकेट जमा किया है। अब रांची विश्वविद्यालय में सात माइनॉरिटी कॉलेज हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि रांची विश्वविद्यालय द्वारा चांसलर पोर्टल में सहयोग के लिए एक सक्षम कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जा चुकी है, जो सभी नोडल अधिकारियों को सहयोग करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पेमेंट गेटवे स्नातकोत्तर विभाग तथा सभी अंगीभूत एवं संबंध महाविद्यालय के लिए अलग-अलग पेमेंट गेटवे होना चाहिए। मारवाड़ी महाविद्यालय के संबंध में निर्णय लिया गया कि आवेदक को ऑप्शन में मारवाड़ी कॉलेज को एजुकेशन एवं मारवाड़ी कॉलेज महिला के लिए अलग आवेदन करने का ऑप्शन मिले। साथ ही उनका अलग-अलग मेरिटलिस्ट भी बनाया जाए। बैठक में प्रति कुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव अमर चौधरी, डॉ पीके वर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार, मुकुंद चंद मेहता, डॉ लाल गिरिजा नाथ शाहदेव, राजकुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in