गांवों में हुअ चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का आयोजन
गांवों में हुअ चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का आयोजन

गांवों में हुअ चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का आयोजन

खूंटी, 12 जून(हि. स.)। चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले की विभिन्न पंचायतों व ग्रामों में महिलाओं एवं किशोरियों के साथ बैठक की गई। बैठक में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तोरपा प्रखंड की ओकड़ा पंचायत के ओकड़ा, कर्रा प्रखंड के बमरजा व सरदुलाए रनिया प्रखण्ड के पेशम, मुरहू के गम्हरिया गांव में लोगों को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को माहवारी के दौरान अपनाये जाने वाली आदतों के संबंध में बताया गया। किशोरियों और महिलाओं को खुद की साफ-सफाई, हर रोज स्नान करना, कपड़ा अथवा नैपकिन लगाने से पहले और बाद साबुन से हाथ धोने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। उन्हें बताया गया कि माहवारी के दौरान साफ व सूती कपड़े का उपयोग करें, प्रयोग किये गये कपड़े को साबुन से धोकर खुली जगह धूप में सुखायें, सूखे कपड़े को साफ एवं सूखी जगह पर ही रखें और एक नैपकिन का प्रयोग एक बार ही करें। नैपकिन ज्यादा गीला होने पर पुराने अखबार में लपेटकर घर के किसी कोने में निपटान के लिए रख दें और पुराने नैपकिनध्कपड़े को गड्ढा खोदकर उसमें गाड़ दें या जला दें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.