center-gave-nine-thousand-crores-rupees-to-state-government-government-is-not-giving-accounts-mahesh-gagda
center-gave-nine-thousand-crores-rupees-to-state-government-government-is-not-giving-accounts-mahesh-gagda

केन्द्र ने राज्य सरकार को नौ हजार करोड़ रुपये दिए, सरकार हिसाब नहीं दे रही : महेश गागड़ा

धान खरीदी की समय सीमा बढ़े, वनाधिकार पट्टे पर भी धान ले सरकार बीजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि दो साल में केन्द्र ने राज्य सरकार को नौ हजार करोड़ रुपये दिए, इस राशि का क्या हुआ, इसका हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन भूपेश सरकार हिसाब नहीं दे रही है। पूर्व मंत्री ने धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने और वनाधिकार पट्टे पर भी धान खरीदी की मांग किया है। भूपेश सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि बारदानों की कोचियागिरी कांग्रेसी सरकार की शह पर किया जा रहा है। पूर्व वन मंत्री ने कहा कि सरकार ने रकबा कम कर दिया है और इससे किसान अपना पूरा धान बेच नहीं पा रहा है, बारदानों का पैसा किसानों को वापस किया जाना चाहिए। पिछले साल 83 प्रतिशत धान ही खरीदा गया। पिछले साल ही जिले में 1200 किसानों का धान टोकन कटने के बाद भी नहीं खरीदा गया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा 22 जनवरी को कलेक्टोरेट का घेराव करने का एलान किया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार, पार्टी के जिला अजजा मोर्चा अध्यक्ष सुखलाल पुजारी एवं जिला मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in