
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। दिल्ली में आबकारी घोटाले कथित शराब घोटाले की जांच अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम से अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। उन्हें 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी हुआ है।
मनीष सिसोदिया समेत 15 लोग आरोपित
इस केस में सीबीआई दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था। 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था। करीब छह महीने की जांच के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फरवरी महीने में गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया तभी से सलाखों के पीछे हैं।
क्या है आबकारी घोटाला
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी।दिल्ली सरकार ने इस नीति के लागू होने के बाद राजस्व में इजाफे के साथ ही माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था लेकिन हुआ ठीक उल्टा। दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।