जिले में 1500 बिस्तर के शीघ्र बनेंगे कोविड केयर सेंटर
जिले में 1500 बिस्तर के शीघ्र बनेंगे कोविड केयर सेंटर

जिले में 1500 बिस्तर के शीघ्र बनेंगे कोविड केयर सेंटर

दुर्ग 26 जुलाई( हि .स.) । जिला दुर्ग में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के द्वारा 1500 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे इसके लिए ग्राम कचांदूर चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में एकमुश्त 650 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा आजाद हॉस्टल दुर्ग में 250 , पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में 105 ट्राईबल हॉस्टल दुर्ग में 200 महिला छात्रावास में 150 बिस्तर संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है । आज कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है। लगातार मरीज मिलने के कारण जिला कोविड-19 हॉस्पिटल जूनवानी में सभी बेड भर चुके हैं। ऐसे में नए कोविड-19 केयर सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिस से निपटने के लिए दुर्ग के आजाद चौक स्थित हॉस्टल में 250 बिस्तर वाला नया केयर सेंटर तैयार किया गया। जिसमें कल रात को बीएसएफ के 30 संक्रमित मरीजों को भर्ती भी किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जल परिसर दुर्ग में ही स्थित छात्रावास में भी 105 बिस्तर वाला केयर सेंटर तैयार किया जा चुका है। इस सेंटर में केवल बीएसएफ के जवान को ही रखा जाएगा। इसके अलावा ग्राम कचंदूर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन के द्वारा 650 बिस्तर वाले कोविड-19 केयर सेंटर शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा दुर्ग ट्राईबल हॉस्टल में 222 ,महिला छात्रावास में 150 बेड सहित कुल 1500 बिस्तर के नए कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला कोविड-19 हॉस्पिटल की प्रभारी डॉक्टर सुगम सावंत ने बताया कि कोविड-19 हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर में भी बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कार्य चल रहा है । 25 बिस्तर तक बढ़ने की संभावना है। इस प्रकार से जिला कोविड-19 हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ कर 140 तक हो जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/ अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in