संसद के अगले सत्र में रक्षा ऑफसेट पर कैग की रिपोर्ट होगी पेश: सीतारमण

संसद के अगले सत्र में रक्षा ऑफसेट पर कैग की रिपोर्ट होगी पेश: सीतारमण
संसद के अगले सत्र में रक्षा ऑफसेट पर कैग की रिपोर्ट होगी पेश: सीतारमण

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा ‘ऑफसेट’ के काम पर कैग की रिपोर्ट संसद के आगामी सत्र में पेश की जाएगी। सीतारमण ने इस बात की जानकारी शनिवार को ट्वीट कर दी। ज्ञात हो कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की ‘ऑफसेट’ के प्रदर्शन संबंधी रिपोर्ट को संसद के गत सत्र में पेश किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की महामारी के चलते संसद सत्र रोक दिया गया था, जिसके चलते रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। वित्त मंत्री ने इस संबंध में कई ट्वीट कर कहा बताया कि ‘कैग की 2019 की रिपोर्ट नंबर 20, रक्षा ‘ऑफसेट’ का प्रदर्शन’ को बजट सत्र (2020) के दौरान संसद में पेश किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सत्र वक्त से पहले समाप्त हो गया। सीतारमण ने कहा कि अब ये रिपोर्ट अगले सत्र में रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट की विषय वस्तु उसके बाद ही पता चल सकेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने भारत को फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों का पहला सेट मिला। ज्ञात हो कि फ्रांस से कुल 36 विमानों के लिए ये सौदा 58 हजार करोड़ रुपये में हुआ है, जिसके तहत फ्रांसीसी कंपनी इन सभी विमानों को उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार कर भारत को देने वाली है। ये दोनों देशों की सरकारों के बीच का समझौता है जो 2016 में हुआ था। उल्लेखनीय है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर नया हमला किया। गांधी ने एक ट्वीट में एक सूत्र के हवाले से दी गई रिपोर्ट का उल्लेख किया है, जिसमें दावा किया गया था कि सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में राफेल विमानों की खरीद से संबंधित किसी भी ‘ऑफसेट’ अनुबंध का उल्लेख नहीं किया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in