बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के एमकैप में 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के एमकैप में 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के एमकैप में 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के एमकैप में 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा एमकैप में बढ़त इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को हुआ। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, और कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह के लिए अपने बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की । दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के एमकैप में कमी दर्ज की गयी। इन्फोसिस का मार्केट कैप बीते सप्ताह 29,215.96 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,339.46 करोड़ रुपये हो गया, जो टॉप -10 कंपनियों में सबसे ज्यादा रहा। आरआईएल का मूल्यांकन 28,716.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 25,741.80 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,353.25 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का 19,007.13 करोड़ रुपये बढ़कर 4,63,336.65 करोड़ रुपये ,एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और टीसीएस का 7,729.91 करोड़ रुपये चढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, एचडीएफसी ने अपने बाजार मूल्यांकन में 83.35 करोड़ रुपये जोड़े , और इसका एमकैप 3,03,805.48 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके विपरीत, आईटीसी का मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये रह गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का एमकैप 1.टीसीएस-6,82,408.68 करोड़ रुपये 2.आरआईएल-6,75,448.95 करोड़ रुपये 3.एचडीएफसी बैंक-4,96,264.84 करोड़ रुपये 4.एचयूएल-4,63,336.65 करोड़ रुपये 5.एचडीएफसी-3,03,805.48 करोड़ रुपये 6.इन्फोसिस-2,78,339.46 करोड़ रुपये 7.कोटक महिंद्रा बैंक-2,67,353.25 करोड़ रुपये 8.भारती एयरटेल-2,44,899.97 करोड़ रुपये 9.आईसीआईसीआई बैंक-2,20,128.56 करोड़ रुपये 10.आईटीसी-2,00,240.45 करोड़ रुपये पिछले सप्ताह के दौरान, बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को 100.37 अंकों की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in