दिन के दो बजे 47 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स, मार्केट कैप 186 लाख करोड़ रुपये के पार
दिन के दो बजे 47 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स, मार्केट कैप 186 लाख करोड़ रुपये के पार

दिन के दो बजे 47 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स, मार्केट कैप 186 लाख करोड़ रुपये के पार

मुम्बई, 17 दिसम्बर (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को दिन के 2:00 बजे भारी विदेशी निवेश के चलते बाजार में रिकॉर्ड बढ़त है। तेजी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 324 अंक ऊपर 46,991.16 के स्तर पर पहुंच गया है। बढ़त को देखते हुए ऐसी उम्मीद किया जा रहा है कि 3:30 बजे मार्केट बंद होने पर यह 47000 के पार पहुंच जाएगा। आज बाजार की बढ़त में मुख्य योगदान में बजाज, एचडीएफसी, टीसीएसऔर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का है। वहीं निफ्टी इंडेक्स भी 83.45 अंकों की बढ़त के साथ 13,766.15 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 186. लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सुबह सेंसेक्स 107.86 अंक ऊपर 46,774.32 पर और निफ्टी 30.85 अंक ऊपर 13,713.55 पर खुला था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in