Share Update: इस शेयर से बनेंगे करोड़पति! 6 महीने में दोगुनी पूंजी

Best Share in Market: शेयर बाजार से जुड़े एवं जुड़ने की सोच रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन शेयर है। इससे मालामाल हो सकते हैं। एक से छह महीनों में डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयरों ने 25% का रिटर्न दिया है।
डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड, जिसके शेयरों से जबरदस्त रिटर्न मिल रहा।
डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड, जिसके शेयरों से जबरदस्त रिटर्न मिल रहा।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शेयर बाजार से जुड़े एवं जुड़ने की सोच रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन शेयर है। इस शेयर से आप मालामाल हो सकते हैं। पिछले एक से छह महीनों में डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 28 मार्च को 2178 रुपए पर थे। तब से अब तक निवेशकों को 40 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है। एक साल में निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो गई है। डब्ल्यूपीआईएल के शेयर 3 फरवरी को 1160 रुपए पर थे।

52 हफ्तों का हाईलेवल 3125 रुपए

2086 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्तों का हाईलेवल 3125 रुपए और 52 हफ्तों का निचला स्तर 1960 रुपए है। 1952 में अमेरिका की जॉनस्टन पंप कंपनी द्वारा स्थापित डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड पंप स्पेयर पार्ट्स बनाने की कंपनी है। 3794 करोड़ के ऑर्डर बुक वाली डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट मामले में महारथी है।

गाजियाबाद, कोलकाता और महाराष्ट्र में दो यूनिट शुरू

कंपनी वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर काम करती है, जो इंडस्ट्रियल यूनिट, पावर यूटिलिटीज और इरीगेशन डिपार्टमेंट में काम आता है। डब्ल्यूपीआईएल कंपनी ने कोलकाता, गाजियाबाद और महाराष्ट्र में दो यूनिट शुरू की है। डब्ल्यूपीआईएल ने ग्लोबल मार्केट में 2011 में कामकाज शुरू की थी। उसने इसके बाद काफी तरक्की की। दुनिया भर की पंप कंपनियों को खरीदकर डब्लूपीआईएल अपने काम का आक्रामक तरीके से विस्तार कर रही है। कुछ समय में डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

रक्षा मंत्रालय से मिला ऑर्डर, बढ़ सकते हैं शेयरों के दाम

रक्षा मंत्रालय से 14.3 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद डब्ल्यूपीआईएल के शेयरों में तेजी आ सकती है। ऑर्डर के तहत डब्ल्यूआईपीएल को सेंट्रीफ्यूगल पंप का कामकाज करना है। विशेषज्ञों के मुताबिक मजबूत फाइनेंस इंडिकेटर और हाल में मिले कॉन्ट्रैक्ट के कारण डब्लूपीआई एल के शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.