Share Market: यस बैंक का शेयर 3 दिनों में 43% चढ़ा, पैसे लगाना कितना सेफ?

Yash Bank Shares: यश बैंक के शेयरों में तीन दिनों से तेजी है। आज एनएसई पर इस बैंक का शेयर सात फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।
यस बैंक।
यस बैंक।@YESBANK एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। यस बैंक के शेयरों में तीन दिनों से तेजी है। आज एनएसई पर इस बैंक का शेयर सात फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। तीन दिनों में यह शेयर 43 प्रतिशत उछला है। आरबीआई ने हाल में एचडीएफसी बैंक के यस बैंक में 9.5 प्रतिशत पेड-अप शेयर कैपिटल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उसके बाद से यस बैंक के शेयरों में तेजी जारी है। गुरुवार को बीएसई पर इसकी कीमत 32.74 रुपए तक पहुंची, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। इसका 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 14.10 रुपए है। पिछले साल 23 अक्टूबर को यह इस स्तर तक गिरा था।

बीते साल के मुकाबले चार गुना बढ़ा मुनाफा

दिसंबर तिमाही में यस बैंक का मुनाफा बीते साल के मुकाबले चार गुना बढ़कर 231 करोड़ रुपए पर पहुंचा। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 2017 करोड़ रुपए रही। प्रॉविजन में भारी गिरावट की वजह से बैंक के मुनाफे में तेजी आई है। दिसंबर तिमाही में प्रॉविजंस एंड कंटिजेंसीज की राशि 555 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 845 करोड़ रुपए थी। बैंक का नेट एनपीए रेश्यो दिसंबर में 0.9 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले एक प्रतिशत था। सितंबर तिमाही से इसमें बदलाव नहीं हुआ। बीते छह महीने में इस बैंक के शेयरों की कीमत में 95 प्रतिशत की तेजी आई।

एसबीआई बेचेगा शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि एसबीआई इस बैंक में ब्लॉक डील के माध्यम से 5000 से 7000 करोड़ रुपए के शेयर बेच सकता है। बिक्री 31 मार्च को हो सकती है। आंकड़ों के अनुसार एसबीआई की यस बैंक में 26.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गुरुवार के भाव के हिसाब से इसकी कीमत 22900 करोड़ रुपए है। यस बैंक में आईसीआईसी बैंक (2.61%), एक्सिस बैंक (1.57%), कोटक महिंद्रा बैंक (1.32%) और आईडीएफसी बैंक (एक प्रतिशत) हिस्सेदारी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि यस बैंक के शेयर की कीमत 44 रुपए तक जा सकती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in