wheel-india-profit-of-21-crores-in-the-third-quarter
wheel-india-profit-of-21-crores-in-the-third-quarter

तीसरी तिमाही में व्हील इंडिया को 21 करोड़ का मुनाफा

चेन्नई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। वाहनों के पहिये बनाने वाली कंपनी व्हील इंडिया ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 20.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने आज यहां जारी वक्तव्य में बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20.60 करोड़ रुपये रहा जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 12 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी के मुताबिक आलोच्य अवधि में उसका राजस्व 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के 641.74 करोड़ रुपये के आंकड़ से 57 प्रतिशत बढ़कर 1,007.18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा, कंपनी ने लगातार पांचवीं तिमाही निर्यात में उछाल दर्ज किया है। हम आने वाले समय में भी निर्यात में यह बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद करते हैं। घरेलू बाजार में नवंबर और दिसंबर के दौरान ट्रैक्टर तथा वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बिक्री की गति धीमी हो गयी। हमें चौथी तिमाही में वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in