vehicle-sales-sluggish-in-february-due-to-high-cost-supply-constraints
vehicle-sales-sluggish-in-february-due-to-high-cost-supply-constraints

उच्च लागत,आपूर्ति बाधा से फरवरी में सुस्त पड़ी वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। उच्च लागत और आपूर्ति बाधा के कारण फरवरी में वार्षिक आधार पर घरेलू वाहनों की ब्रिकी सुस्त रही। फरवरी में यात्री वाहनों के साथ दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े फरवरी 2021 की तुलना में कम रहे। चिप की कमी के कारण यात्री वाहनों का उत्पादन प्रभावित रहा, जिसका असर वाहन बिक्री पर भी चिप की आपूर्ति कम होने से दामों में तेजी आ गयी है। फरवरी 2022 में 1,70,428 यात्री वाहनों का उत्पादन हुआ जबकि फरवरी 2022 में 1,81,247 वाहनों का उत्पादन हुआ था। भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, बिक्री के आंकड़े में टाटा मोटर्स की बिक्री का आंकड़ा शामिल नहीं है। फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 1,48,541 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जबकि फरवरी 2021 में यह आंकड़ा 1,55,128 रहा था। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 के 1,14,350 इकाई से घटकर 78,674 इकाई और वैन की ब्रिकी 11,92 इकाई से घटकर 11,407 इकाई रह गयी। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in